Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: 'लादेन से तुलना तकलीफ देती थी'

अमेरिका में वारिस अहलुवालिया के नाम पर अक्टूबर में एक खास दिन मनाया जाता है. #Conclave2017 एक्टर-डिजाइनर वारिस ने बताया कि 9-11 के बाद अमेरिका में उनका तुलना लादेन से की गई थी...

वारिस अहलूवालिया वारिस अहलूवालिया
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के पहले दिन खास मेहमानों में से एक रहे वारिस अहलुवालिया. अमेरिका में एक भारतीय होना और इस पहचान के साथ रहना विषय पर उन्होंने अपने विचार रखे.

2016 में वारिस अहलुवालिया को एक फ्लाइट से उनकी पगड़ी की वजह से उतार दिया गया था जिसके बाद से उन्होंने एक कैंपेन की शुरुआत की. वहीं, उनके नाम पर 19 अक्टूबर को अमेरिका में वारिस अहलुवालिया डे मनाने की शुरुआत की गई है.

Advertisement

India TOday Conclave 2017 के अपडेट देखें यहां...

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में Heart to Heart: Dear America: Notes From an Immigrant सेशन में बोलते हुए वारिस ने कहा- डर को लेकर हम सभी एक ही नाव पर सवार हैं. नफरत और डर कोई नई समस्या नहीं है. हम सभी सदियों से इसका सामना करते आ रहे हैं.

बातचीत में वारिस अहलुवालिया ने स्वीकार किया कि न्यू यॉर्क में उनको फिजिकली असॉल्ट किया गया था. हालांकि तमाम ऐसी घटनाओं की जानकारी के बावजूद वह वहां सेफ महसूस करते हैं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: बिना टैक्स 'स्मार्ट सिटी' बनाना नामुमकिन

9-11 को याद करते हुए वारिस ने बताया कि इस घटना के बाद लोगों में डर था. उनकी तुलना ओसामा वबिन लादेन से भी की गई थी जो वाकई शॉकिंग था. वारिस ने कहा- हालांकि न्यू यॉर्क में बस से बच्चे मुझे देखकर कहते थे- गांधी तो लगता था कि पहचान बरकरार है और सब ठीक है. यह देखकर खुशी होती थी.

Advertisement

अमेरिका के नए राष्ट्रपति को लेकर वारिस अहलुवालिया का कहना है कि इंसानियत देखनी चाहिए और धर्म को पीछे छोड़कर पहले इंसान बनना चाहिए.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: मोदी लहर पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- ये हमेशा नहीं रहने वाली

वहीं अमृतसर में जन्मे वारिस अहलुवालिया ने ये भी कहा कि बराबरी का संदेश देने वाले धर्म का हिस्सा बनकर वह गर्व महसूस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement